समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव मेहनाज़ ख़ान ने विशेष पुनरीक्षण अभियान में बी.एल.ओ.का किया सहयोग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव मेहनाज खान ने शुक्रवार को राजकुमार इंटर कॉलेज, आलमनगर (लखनऊ पश्चिम विधानसभा) पहुँचकर निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – S.I.R.) में जुटे बी.एल.ओ. साथियों को सहयोग व प्रोत्साहन दिया।मेहनाज खान ने बी.एल.ओ. टीम से बूथ स्तर पर चल रही मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी ली और नए वोटर्स के नाम जोड़ने, अपडेशन और त्रुटि सुधार में तेजी लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सही और समय पर पुनरीक्षण लोकतंत्र की मजबूती के लिये बेहद आवश्यक है और बी.एल.ओ. इसी दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग ने S.I.R. की अंतिम तिथि बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दी है, जिससे उन आम नागरिकों को राहत मिलेगी जिनके फॉर्म अभी तक जमा नहीं हो पाए थे। मेहनाज खान ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे समय सीमा से पहले अपने नाम जुड़वाने, संशोधन और आधार लिंकिंग जैसे कार्य पूरे करा लें।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ता एवं बी.एल.ओ. कर्मचारी भी मौजूद रहे।

