पत्रकार की कृषि भूमि पर कब्जे का प्रयास,विरोध करने पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला,जान से मारने की धमकी
दबंगों ने छीने पांच हजार रुपए, पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर लगाई जान-माल की सुरक्षा की गुहार
गोण्डा जनपद के दुल्लापुर खालसा गांव का मामला
लखनऊ। गुरुवार को उस समय वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से लैस एक दर्जन से अधिक दबंगों ने तब जानलेवा हमला बोल दिया जब वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार ने अपने खेत पर हुए कब्जे का विरोध किया। तब न केवल दबंगों ने पत्रकार को भद्दी भद्दी गालियां दी बल्कि धारदार हथियार लेकर दौड़ा लिया। तब शोर शराबा सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह बीच बराव कर जान बचाई वावजूद इसके दबंगो ने पत्रकार का पांच हजार रुपए छीन लिया और जाते जाते जान-माल की धमकी दी । हमले से भयभीत पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अफसरों को शिकायती पत्र भेजकर न्याय और जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पूरा मामला गोण्डा जनपद के कोतवाली देहात अन्तर्गत दुल्लापुर खालसा गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी स्व ओंकार नाथ मिश्र के पुत्र देवेन्द्र नाथ मिश्र व भूपेंद्र नाथ मिश्र विगत कई वर्षों से बाराबंकी जिले में एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के मान्यता प्राप्त पत्रकार होने के साथ-साथ जिलाधिकारी बाराबंकी के जिला स्थाई समिति के मेंबर भी हैं समय-समय पर गांव में आकर अपनी खेती भी करवाते हैं गुरुवार को सूचना मिली कि दबंग पट्टीदारों ने खेत की मेड़ तोड़कर अपने में मिला लिया है तथा मेड पर फसल को बचाने के लिए लगी बांस बल्ली तोड़ दिया है। इस पर बाराबंकी से आकर जब पत्रकारों ने विरोध जताया तब पहले से प्लानिंग के तहत लाठी डंडों और धारदार हथियार से लैस लगभग एक दर्जन दबंगों ने जिसमें प्रमुख रूप से राजेंद्र नाथ मिश्र के लड़के सत्येंद्र नाथ मिश्र जितेंद्र नाथ मिश्र रविंद्र नाथ मिश्र लल्लन व उन लोगों के लड़के संतोष अतुल व उनके घर की चार-पांच महिलाएं खेत पर आ धमके और प्रार्थी जनों पर जानलेवा हमला बोल दिया और प्रार्थी की जेब से ₹5000 जो प्रार्थी खेत की पैमाइश के लिए वकील को देने के लिए ले गया था जबरन छीन लिया इतना ही नहीं दबंगों ने प्रार्थी के पैमाइश की फाइल को भी जबरन फाड़ डाला भला हो गांव वालों का जो शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचकर बीच बचाव कर प्रार्थी जनों की जान बचाई। तब दबंग परिवार प्रार्थी को गांव से उजाड़ देने व जान से मार देने की धमकी देकर चले गए। और कहा कि दोबारा यहां दिखाई पड़े तो जान से हाथ धो बैठोगे जिससे पीड़ित परिवार भयभीत है और किसी अप्रिय घटना से असंकित भी है।

