जर्जर पेड़ दे रहे हादसों को खुला निमंत्रण,हाईटेंशन लाईन के नीचे मंडरा रहा बड़ा खतरा

बाराबंकी। लखनऊ–फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सागर कालेज के सामने रसौली चौपुला से भनौली मार्ग तक जर्जर और सूखे पेड़ बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। सड़क किनारे खड़े कई पेड़ पूरी तरह सूख चुके हैं और झुककर गिरने की स्थिति में हैं, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। स्थिति और भी भयावह इसलिए है क्योंकि इन पेड़ों के ठीक नीचे हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। यदि तेज हवा या बारिश के दौरान कोई पेड़ गिरता है तो बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ-साथ भारी जान-माल के नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग के दोनों ओर उगी झाड़ियाँ इतनी घनी हो चुकी हैं कि राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को निकलने में भारी परेशानी होती है। रात के समय यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है, जब दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जर्जर व सूखे पेड़ों की कटाई कराई जाए, झाड़ियों की सफाई हो और हाईटेंशन लाइन के नीचे सुरक्षा मानकों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।

