मुख्यमंत्री की जनसभा 11 नवंबर को , तैयारियाँ जोरों पर
बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रन फॉर यूनिटी की समापन जनसभा को संबोधित करेंगे।यह जनसभा आगामी 11 नवंबर को फतेहपुर -भगौली मार्ग स्थित झांसा पुरवा गांव के मैदान में आयोजित होगी। सीएम के आगमन को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।गुरुवार को विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों संग जनसभा स्थल का मुआयना किया।
सुरक्षा बंदोबस्त,पार्किंग,यातायात नियंत्रण,रूट डायवर्जन , हैलीपैड निर्माण सहित तमाम पहलुओं पर विचार विमर्श करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ,सीडीओ अ.सूदन, एडीएम निरंकार सिंह सहित सभी विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे।
जनसभा को लेकर बैठकों का दौर जारी
सीएम योगी की प्रस्तावित जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कार्यकर्ताओं संग मंडलवार कई बैठकें की।बेलहरा मंडल की बैठक क्षेत्र के निजी पीजी कॉलेज में संपन्न हुई,जिसमें विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने शक्तिकेंद्र स्तर के कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश।समर्थकों को जनसभा स्थल तक लाने हेतु वाहनों की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया। फतेहपुर मंडल की बैठक एक निजी मैरिज लॉन में आयोजित की गई।दिनभर चली बैठकों में विधायक ने जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं जिम्मेदारियां सौंपी।इस अवसर पर विजय आनंद बाजपेई, करुणा शंकर शुक्ला,विपिन सिंह राठौर,रंगनाथ त्रिपाठी,राम चंद्र वर्मा,देश राज वर्मा, बाबा हेमंत दास,रंजीत लोधी,अंजू चंद्रा,सतीश वर्मा,संजय सिंह,सुभाष जायसवाल,सुधीर सिंह,रिंकू वर्मा,राजकुमार मिश्रा,अंशुमान मिश्रा,सुनील सोनी,मुकेश सोनी, शिवम् वर्मा,संतोषी रावत सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

