ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
उत्तर प्रदेश

ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लदई का पुरवा गांव में एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लदई पुरवा गांव निवासी कमलेश कुमार 34 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नंदलाल आज गुरुवार तड़के रेलवे ट्रैक की तरफ गांव के बाहर शौच के लिए गया था, अनुमान लगाया जा रहा है कि तभी अचानक रेल की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा लखनऊ वाराणसी रेल खंड पर171वें किमी पर हुआ है ।

घटना की जानकारी पर रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी नीरज पांडेय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लोनी कटरा थाने के क्षेत्र में आता है। लोनी कटरा पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही थी मृतक के घर के लोगों के बयान व जांच में पता चला है कि मृतक तीन भाई है कमलेश दूसरे नंबर का मंझला भाई है तीनों की शादी नहीं हुई है।

थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्या ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद शव का पीएम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *