
लखीमपुर में चार पत्रकारों पर FIR, आधी रात जिला अस्पताल को नाचघर बनाने का आरोप
खबरों की कलम छोड़ कुछ लोग अब बोतल और बवाल में कलमकारी करने लगे हैं। लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में 11 अगस्त की रात करीब 1:45 बजे चार युवक शराब के नशे में धुत होकर घुस आए। एफआईआर के मुताबिक, इनमें से एक खुद को पत्रकार बताता है और बाकियों के साथ मिलकर अस्पताल को नाचघर बना दिया।
डॉक्टर और महिला स्टाफ को दी गालियां
रात को ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और महिला स्टाफ को इन कथित पत्रकार साहब और उनके साथी—विशाल भारद्वाज, समसेर, मनोज मिश्रा और नित्यानंद—ने जमकर धमकाया। महिला कर्मी से अभद्रता, गाली-गलौज और धक्कामुक्की तक की नौबत आ गई। मरीज और तीमारदार वहां से डरकर खिसक लिए।
पुलिस रिपोर्ट कहती है, ये गिरोह सिर्फ अस्पताल में हंगामा करने नहीं आता, बल्कि कुछ पुलिस अफसरों के लिए ‘सुरा और सुर’ का इंतजाम भी करता है। यानी खबर लिखने के नाम पर असल काम नशा और नेटवर्किंग का चलता था।
कई धाराओं में केस
एफआईआर में सरकारी काम में बाधा, महिला के साथ अभद्रता, धमकी, गाली-गलौज और अस्पताल में उपद्रव जैसी धाराएं लगाई गई हैं। जांच का जिम्मा एसआई पटेल सिंह को दिया गया है।